दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Taark Mehta ka Ooltah Chashmah: 'दया बेन' के फैंस के लिए खुशखबरी!.... - तारक मेहता का उल्टा चश्मा

आपके फेवरेट टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब जल्द ही 'दया बेन' यानि दिशा वकानी वापसी करने को तैयार हैं.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : May 6, 2019, 11:29 AM IST

Updated : May 6, 2019, 2:32 PM IST

मुंबई : टीवी का पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने किरदार 'दया बेन' को लेकर काफी सुर्खियों में है. बता दें कि दिशा काफी समय से शो से दूर हैं. पहले खबर थी कि वो शो पर वापसी करेंगी, लेकिन फिर खबर आई कि उनकी जगह किसी और को रिप्लेस कर दिया है. अब शो के मेकर्स ने फिर दया बेन के किरदार को लेकर नया बयान दिया है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. पिछले दिनों प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि अगर दिशा वकानी चाहे तो वापस आ सकती हैं. अब खबर है कि दिशा ने भी शो में लौटने की पहल की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा वकानी ने प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्मस से जुड़े किसी शख्स से संपर्क किया है. अगर दिशा वकानी की शो में वापसी होती है तो फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर हो सकती है. बता दें कि दिशा सितंबर 2017 से शो से गायब हैं. वो अभी मैटरनिटी लीव से वापस नहीं लौटीं हैं.

काफी इंतजार के बाद मेकर्स ने दिशा वकानी को रिप्लेस करने का फैसला किया था, लेकिन अब जो खबर आई है उससे ऐसा सफल होता कम ही नजर आ रहा है. आपको बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को दयाबेन के रोल के लिए संपर्क करने की भी खबर आई थी.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब जल्द ही दिशा वकानी वापसी करने को तैयार हैं.
Last Updated : May 6, 2019, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details