दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने खोला राज़, करण जौहर को इस वजह से शादी में नहीं बुलाया... - करण जौहर

हैदराबाद: 'कॉफी विद करण 6' के आखिरी एपिसोड में इस बार प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने शिरकत की. इस दौरान कई खुलासे हुए तो वहीं प्रियंका ने यह राज़ भी खोला कि करण की किस आदत की वजह से उन्होंने करण को अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया.

PC-Instagram

By

Published : Feb 26, 2019, 5:54 PM IST

जी हां, शो पर बातचीत के दौरान कई बार करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा पर शादी में ना बुलाने को लेकर कमेंट किया. इसके बाद प्रियंका ने असल वजह का खुलासा किया.

प्रियंका ने कहा की करण एक बहुत बड़े सेल्फी एडिक्ट हैं और शादी में भी वह सभी के साथ तस्वीरें ही खींचते नज़र आते. प्रियंका नहीं चाहती थीं की उनकी पर्सनल तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हों.

प्रियंका ने ये भी बताया की उनकी और निक की शादी के दौरान उन्होंने मोबाइल पुलिस के खास इंतजाम किए थे. शादी में आए सभी लोगों के फोन एक ज़िप लॉक बैग में जमा करा लिए गए थे. जिससे कोई भी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल न कर सके.

बता दें कि प्रियंका और निक की शादी उम्मैद भवन पैलेस में 1 दिसंबर को हुई थी. शादी में किसी भी बॉलीवुड स्टार को नहीं बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details