दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रूसो ब्रदर्स की सीरीज में नजर आएंगे प्रियंका और रिचर्ड मैडेन - सिटाडेल में रिचर्ड मैडेन

हॉलीवुड के कुछ स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद, ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास अब मल्टी एपिसोड ग्लोबल फ्रेंचाइजी सिटाडेल में रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आने वाली हैं.

ETVbharat
रूसो ब्रदर्स की सीरीज में नजर आएंगे प्रियंका और रिचर्ड मैडेन

By

Published : Jan 15, 2020, 9:40 PM IST

लॉस एंजेलिस: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और अभिनेता रिचर्ड मैडेन एक साथ रूसो ब्रदर्स के एमेजॉन पर आगामी ड्रामा सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घोषणा मंगलवार को टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन के शीतकालीन प्रेस टूर के दौरान की गई.

हालांकि सीरीज से संबंधित अन्य जानकारियों से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है.

मैडेन और प्रियंका सीरीज के अमेरिकी एडिशन 'मदरशिप' में नजर आएंगे. मूल रूप से शो की घोषणा जुलाई 2018 में की गई थी.

वहीं दिसंबर में यह घोषणा की गई थी कि प्रियंका और उनके पति निक जोनास एमेजॉन के लिए संगीत सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे.

प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' और द रॉक स्टारर 'बेवॉच' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के जरिए नाम कमा चुकी हैं.

पढ़ें- Spotted: 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को प्रमोट करते दिखे वरूण-श्रद्धा, कंगना ने किया 'पंगा' का प्रमोशन

इसके अलावा अभिनेत्री हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखाया लेकिन दुनियाभर में प्रियंका के अभिनय और फिल्म की स्टोरीलाइन की तारीफ हुई.

फिल्म में फरहान अख्तर, रोहित सराफ और फिल्मों को छोड़ चुकी जायरा वसीम भी लीड रोल में थे.

अभिनेत्री बॉलीवुड में अब आने वाली नेटफ्लिक्स फिल्म 'द वाइट टाइगर' में नजर आएंगे. फिल्म में अभिनेत्री के साथ अपोजिट रोल में राजकुमार राव नजर आने वाले हैं.

अभिनेत्री अपने पति निक जोनास के साथ अगले साल टीवी के लिए नया प्रोजेक्ट प्रोड्यूस करने जा रही हैं. 'संगीत इवेंट' पर आधारित यह रियलिटी टीवी शो प्रियंका और निक का पहला ऑफिशियल काम है.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details