मुंबईः एक्टर प्रदीप काबरा जो कि अपने कॉमिक विलन वाले रोल्स के लिए जाने जाते हैं. अब टीवी के पर्दे पर एंट्री मार रहे हैं. प्रदीप टीवी सीरियल 'तेनाली रामा' में नजर आएंगे.
प्रदीप काबरा ने मारी टीवी पर्दे पर एंट्री - pradeep kabra
फिल्मों के कॉमेडियन विलन प्रदीप काबरा अब टीवी के पर्दे पर दर्शकों को अपनी विलन वाले फन से हंसाने आ रहे हैं.
pradeep
प्रदीप ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा, "इस शो की रॉयल्टी ऐसी है कि जो हर किसी को अट्रेक्ट करती है और मैं बिल्कुल इस शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं.हालांकि मेरा नेगेटिव कैरेक्टर है, लेकिन इसका अपना एक यूनिक फन होगा, और पक्का दर्शकों का मनोरंजन करेगी. मेरी नेगेटिव रोल करने वाली इमेज है और अच्छी बात यह है कि लोग मेरी पर्फोर्मेंस को सराहते हैं. मैं उम्मीद करता हूं सब मुझे देखकर मजें करें."
'तेनाली रामा' सब टीवी चैनल पर एयर होता है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:06 AM IST