दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत के शो 'LOCK UPP' में जाएंगे ये 7 कंटेस्टेंट्स, पूनम पांडे हुईं कंफर्म - मायश अय्यर

एकता कपूर और कंगना रनौत के न्यू रियलिटी शो लॉक अप में आने वाले 16 कंटेस्टेंट्स में से 7 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं. इनमें से पूनम पांडे की एंट्री पक्की बताई जा रही है.

Poonam Pandey
कंगना रनौत

By

Published : Feb 5, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 6:36 PM IST

हैदराबाद :टीवी की क्वीन एकता कपूर ने अपना नया टीवी रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) हाल ही में लॉन्च किया है. इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत होस्ट करेंगी. इस खेल में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें पूनम पांडे समेत इन छह लोगों के नाम सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के लिए पूनम पांडे ने हामी भर दी है. यह खेल 72 दिनों का है, जिसमें सभी 16 प्रतियोगी को जेल में रहना होगा.

पूनम पांडे

पूनम पांडे

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सुर्खियों में आने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे इस खेल का हिस्सा होंगी. एक अंग्रेजी पोर्टल के मुताबिक, इस कंट्रोवर्सी पर्सनैलिटी से भरे इस शो में पूनम की एंट्री कंफर्म हो गई है.

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है और उनके फैंस उन्हें लॉक अप के 16 कंटेस्टेंट में देखना चाहते हैं.

बसीर अली

बसीर अली

स्पिल्ट्सविला 10 के विनर बसीर अली भी इस डरावनी गेम का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन उनको लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है और ना ही बसीर की ओर से इस पर कोई रिएक्शन आया है.

रोहमन शॉल

रोहमन शॉल

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मॉडल सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम भी इस खेल से जोड़ा जा रहा है. सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद रोहमन का फिर से एक्ट्रेस से मिलना और पैपराजी के सामने मुंह छिपाना मेकर्स की नजरों में चढ़ गया है और वह कंट्रोवर्सी के लिहाज से रोहमन को शो के फिट मान रहे हैं.

मायशा अय्यर

मायशा अय्यर

बीते बिग बॉस सीजन 15 की कंटेस्टेंट मायशा अय्यर भी कंगना की जेल में कैद हो सकती हैं. अभी उनके नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.

ईशान सहगल

ईशान

वहीं, मायशा अय्यर संग बिग बॉस 15 में रोमांस कर सुर्खियों में आए शो के पूर्व कंटेस्टेंट ईशान सहगल भी इस शो में आयशा के पीछे-पीछे आ सकते हैं. अभी ईशान के नाम पर भी मुहर नहीं लगी है.

ओम स्वामी

ओम स्वामी

कंट्रोवर्सी से भरे इस शो में बिग बॉस की तरह इसमें एक आध्यात्मिक लीडर भी नजर आ सकता है. इसके लिए आध्यात्मिक लीडर, बेस्टसेलिंग लेखक और ब्लैक लोटस ऐप के संस्थापक ओम स्वामी का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस शो में आने के लिए ओम स्वामी हिमालय की तलहटी में अपना आश्रम छोड़ रहे हैं.

क्या है शो का फॉर्मेट ?

बता दें, फैंटसी मेटावर्स गेम पर बेस्ड दुनिया के इस पहले रियलिटी शो में 16 कंटेस्टेंट्स को जेल में डाला जाएगा. यह खेल दो महीने से ऊपर यानी 72 दिनों तक चलेगा. इस खेल में एक-एक कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन का फैसला होस्ट कंगना और दर्शकों के हाथ में होगा. दर्शक और होस्ट के 50 फीसदी वोट के आधार पर कंटेस्टेंट के अंदर रहने या बाहर जाने का फैसला होगा. बता दें, यह शो इसी महीने ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 24X7 ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.

ये भी पढे़ं : क्या Bigg Boss जैसा है एकता कपूर का नया शो Lock Upp? जानें कौन करेगा होस्ट

Last Updated : Feb 5, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details