हैदराबाद : टीवी अभिनेता पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) बीते महीने जून में जमानत पर बाहर आने के बाद पहली बार शनिवार को मुंबई में स्पॉट हुए. अभिनेता पर एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज है. दरअसल, शनिवार को अभिनेता अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई में एक अनाथलय पहुंचे थे.
पर्ल अंधेरी में मौजूद अनाथालय सेंट कैथरीन होम पहुंचे थे, जहां पैपाराजी की नजर उन पड़ी. इस दौरान एक्टर ने सफेद कुर्ता और काली पैंट पहनी हुई थी. पर्ल ने अपना मास्क उताकर पैपाराजी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिटिश शाही जोड़ी प्रिंस-कैट के साथ देखा विंबलडन का फाइनल मुकाबला, देखें तस्वीरें