दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पवित्र रिश्ता' कर रहा है वापसी, अर्चना के किरदार में लौटेंगी अंकिता लोखंडे - अंकिता लोखंडे लेटेस्ट न्यूज

लगभग सात साल बाद पवित्र रिश्ता दूसरे सीजन के साथ वापसी कर सकता है. खबरों की मानें तो अर्चना देशमुख के किरदार को अंकिता फिर से निभाती नजर आएंगी. वहीं मानव देशमुख का किरदार जिसे सुशांत ने निभाया था उसके लिए मेकर्स नए चहरे की तलाश में हैं.

Pavitra Rishta 2 in the offing, Ankita Lokhande to reprise her role as Archana
'पवित्र रिश्ता' कर रहा है वापसी, अर्चना के किरदार में लौटेंगी अंकिता लोखंडे

By

Published : Mar 31, 2021, 7:07 PM IST

हैदराबाद : एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' ने सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को घर-घर तक पहुंचा दिया था. शो के मेकर्स ने 2014 में शो को ऑफ एयर कर दिया. अब लगभग सात साल बाद, शो दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है.

इस शो ने दर्शकों का कई सालों तक मनोरंजन किया. सुशांत और अंकिता की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लूटाया था. शो को ऑफ एयर हुए सात साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी फैंस शो से उतना ही प्यार करते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स दूसरा सीजन लाने के बारे में सोच रहे हैं.

'पवित्र रिश्ता' से सुशांत और अंकिता

पढ़ें : सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो देख भड़क गईं अंकिता, बोलीं- 'तुरंत डिलीट करो'

खबरों की मानें तो अर्चना देशमुख के किरदार को अंकिता फिर से निभाती नजर आएंगी. वहीं मानव देशमुख का किरदार जिसे सुशांत ने निभाया था उसके लिए मेकर्स नए चहरे की तलाश में हैं.

'पवित्र रिश्ता' से सुशांत और अंकिता

पढ़ें : अंकिता लोखंडे को ब्वॉयफ्रेंड ने इस अंदाज में किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब...

खबरों के मुताबिक, यह शो प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है

ABOUT THE AUTHOR

...view details