हैदराबाद : एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' ने सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को घर-घर तक पहुंचा दिया था. शो के मेकर्स ने 2014 में शो को ऑफ एयर कर दिया. अब लगभग सात साल बाद, शो दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है.
इस शो ने दर्शकों का कई सालों तक मनोरंजन किया. सुशांत और अंकिता की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लूटाया था. शो को ऑफ एयर हुए सात साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी फैंस शो से उतना ही प्यार करते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स दूसरा सीजन लाने के बारे में सोच रहे हैं.
पढ़ें : सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो देख भड़क गईं अंकिता, बोलीं- 'तुरंत डिलीट करो'