दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना प्रभाव : 'पटियाला बेब्स', 'इशारों इशारों में', 'बेहद-2' शो हुए बंद - कोरोना प्रभाव

पॉपुलर सीरियल्स 'पटियाला बेब्स', 'इशारों इशारों में' और 'बेहद-2' को कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए अचानक बंद कर दिया गया है.

ETVbharat
कोरोना प्रभाव : 'पटियाला बेब्स', 'इशारों इशारों में', 'बेहद-2' शो हुए बंद

By

Published : Apr 22, 2020, 7:29 AM IST

मुंबई: टेलीविजन शो 'पटियाला बेब्स', 'इशारों इशारों में' और 'बेहद 2' को देश भर में चल रहे कोविड-19 बंद के कारण अचानक समाप्त कर दिया गया है.

'इशारों इशारों में', 'बेहद 2' और 'पटियाला बेब्स' फिक्शन शो हैं.

मंगलवार को जारी किए गए टेलीविजन चैनल के एक बयान में कहा गया, 'यह देखते हुए कि मार्च से लेकर अब तक के सभी शूट ठप पड़े हैं, जिनकी वजह से हम अभूतपूर्व स्थिति में हैं. ऐसी स्थिति में हम इन शो के अंत की शूटिंग नहीं कर सकते.

आगे कहा गया, 'तीनों शो में अच्छा स्पेल आया है और आखिरकार नए नरेटिव्स को रास्ता मिलेगा. सभी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए और निर्माताओं के साथ संयुक्त समझौते में, यह तय किया गया है कि अब इन शो को समाप्त कर दें.'

'बेहद-2' के नायक में से शिविन नारंग ने कहा कि चैनल के फैसले ठीक हैं.

'ईमानदारी से कहूं तो एक टीम के रूप में मुझे अब तक इस बारे में स्पष्टता से पता नहीं है. लेकिन हम जिस स्थिति में हैं, उसे देखते हुए कुछ भी संभव है.'

पढ़ें- मुंबई पुलिस का 'गली बॉय मीम' घर से बाहर निकलने वालों के लिए है धमकी

इस बीच, फैंस ने ट्विटर पर हैशटैग 'डोंट एंड पटियाला बेब्स' के साथ विरोध करना शुरू कर दिया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details