दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पाताल लोक' ट्रेलर : ड्रामे से भरपूर खूनी खेल की एक झलक - पाताल लोक ट्रेलर

अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली वेब सीरीज 'पाताल लोक' का थ्रिलर ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सीरीज में होने वाले खूनी खेल और उसके साथ जुड़े ड्रामे की एक झलक को दिखाया गया है.

ETVbharat
'पाताल लोक' ट्रेलर : ड्रामे से भरपूर खूनी खेल की एक झलक

By

Published : May 5, 2020, 1:08 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की डेब्यू डिजिटल सीरीज 'पाताल लोक' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है. अमेजन प्राइम के लिए निर्मित की गई थ्रिलर सीरीज में ड्रामा भर-भरकर है.

शो भारतीय मान्यताओं में बताए गए 'स्वर्ग लोक', 'धरती लोक' और 'पाताल लोक' के सिद्धांत पर आधारित है.

ट्रेलर की शुरूआत में ही आधुनिक दुनिया की तीन परतों के बारे में बताया गया है, जिसमें बिजनेस क्लास के लोगों को स्वर्ग लोक, वर्किंग क्लास को धरती लोक और अपराधियों को पाताल लोक का बताया गया है.

ट्रेलर से कहानी के बारे में इतना पता चलता है कि यह एक मशहूर पत्रकार के हत्या की कोशिश के बारे में है.

ट्रेलर में फिर साजिश में शामिल संदिग्धों को इंट्रोड्यूस किया जाता है और फिर एक पुलिस वाला जो इस हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने में जुटा हुआ है. बाकी के हिस्से में इन सभी के बीच खूनी घमासान की एक झलक है जिसमें कैरेक्टर्स की कई और परतें सामने आती है.

अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित सीरीज में अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, जयदीप अहलावत और नीरज काबी लीड रोल्स में हैं.

पढ़ें- 15 मई को रिलीज होगी अनुष्का शर्मा की 'पाताल लोक'

सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएटेड थ्रिलर सीरीज 15 मई को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details