दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पारस-माहिरा को वेडिंग लुक में देख फैंस हुए उत्साहित, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल - पारस माहिरा मैरिज

'बिगबॉस 13' की सबसे मशहूर लव जोड़ी रही पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की वेडिंग लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि यह तस्वीरें उनकी शादी की नहीं बल्कि एक आगामी म्यूजिक वीडियो के फोटोशूट की हैं.

ETVbharat
पारस-माहिरा को वेडिंग लुक में देख फैंस हुए उत्साहित, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल

By

Published : Feb 29, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:17 AM IST

मुंबईः 'बिगबॉस 13' खत्म हो चुका है लेकिन कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की प्रेम कहानी अभी भी जिंदा है. दोनों एक बार फिर अपने रिलेशनशप की वजह से खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ खास ही है. दोनों सेलेब्स की हालिया वायरल तस्वीरों में वे वेडिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं, और फैंस इस बात से बेहद खुश और उत्सुक हैं.

जहां माहिरा वाइट गाउन में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं पारस ने भी क्लासिक सूट पहना है. इन तस्वीरों के ज्यादा असर के लिए पारस ने जोड़ी को नया नाम भी दिया- 'पाहिरा', यानि पारस और माहिरा का जोड़.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें पोस्ट होते हुए वायरल हो गई लेकिन आपको बता दें कि यह तस्वीरें शादी की नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो फोटोशूट की हैं, जिसे ये दोनों जल्द ही फिल्माने वाले हैं.

पढ़ें- तैमूर के नए वीडियो पर लट्टू हुईं दीपिका और आलिया, जाने क्यों?

पारस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, #कुछ नया #पाहिरा #आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा #आबरा का डाबरा #बिगबॉस 13 माहिरा #वेडिंग #सॉन्ग #देसी म्यूजिक फैक्ट्री.'

माहिरा ने भी इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, '#पाहिरा कुछ नया आ रहा है.' अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ काले दिल वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया.

'बिगबॉस 13' के बाद पारस अब 'मुझसे शादी करोगी' नाम के नए रियलिटी शो में कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ नजर आ रहे हैं. नए शो को मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं वहीं पारस और शहनाज अपने लिए पर्फेक्ट मैरिज पार्टनर ढूंढ रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details