मुंबई: हिमांशी खुराना को लेकर बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम रियाज के लिए टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी ने एक विशेष संदेश भेजा है.
बिग बॉस 13 : पराग का खुलासा, आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी - आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी
बिग बॉस 13 का फैमिली वीक शुरू हो चुका है. पराग त्यागी ने आसिम के साथ यह खुलासा किया कि हिमांशी खुराना ने उनके लिए अपने मंगेतर से दूरी बना ली है, शहनाज के पिता ने उन्हें सिद्धार्थ से दूरी बनाने की सलाह दी. पढ़िए फैमिली वीक की पूरी खबर.
उनका संदेश है कि हिमांशी आसिम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही है. बिग बॉस 13 में पराग घर के अंदर रुके हैं. इसी बीच यह संदेश पराग ने आसिम को दिया. वह घर में फैमिली वीक का हिस्सा हैं, जो इस सीजन की प्रतिभागियों में से एक अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ वक्त बिताने के लिए यहां 'बिग बॉस' के घर के अंदर आए हैं.
पढ़ें- बर्थडे स्पेशलः आसान नहीं था चॉकलेटी बॉय सिद्धार्थ का बॉलीवुड सफर!
बिग बॉस में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे घर में आकर मिल रहे हैं. इसी कड़ी में फेमस कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा ने भी अपनी बहन आरती से मुलाकात की.