दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : पराग का खुलासा, आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी - आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी

बिग बॉस 13 का फैमिली वीक शुरू हो चुका है. पराग त्यागी ने आसिम के साथ यह खुलासा किया कि हिमांशी खुराना ने उनके लिए अपने मंगेतर से दूरी बना ली है, शहनाज के पिता ने उन्हें सिद्धार्थ से दूरी बनाने की सलाह दी. पढ़िए फैमिली वीक की पूरी खबर.

ETVbharat
पराग का खुलासा, आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी

By

Published : Jan 16, 2020, 11:35 PM IST

मुंबई: हिमांशी खुराना को लेकर बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम रियाज के लिए टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी ने एक विशेष संदेश भेजा है.


उनका संदेश है कि हिमांशी आसिम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही है. बिग बॉस 13 में पराग घर के अंदर रुके हैं. इसी बीच यह संदेश पराग ने आसिम को दिया. वह घर में फैमिली वीक का हिस्सा हैं, जो इस सीजन की प्रतिभागियों में से एक अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ वक्त बिताने के लिए यहां 'बिग बॉस' के घर के अंदर आए हैं.

पराग के इस खुलासे पर आसिम ने अपने भाई उमर रियाज से इस बाबत पूछताछ की और उसने भी इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले ऐसी खबरें थी कि घर में शेफाली के प्रति आसिम के अशिष्ट व्यवहार के चलते पराग उससे गुस्सा हैं.

पढ़ें- बर्थडे स्पेशलः आसान नहीं था चॉकलेटी बॉय सिद्धार्थ का बॉलीवुड सफर!

बिग बॉस में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे घर में आकर मिल रहे हैं. इसी कड़ी में फेमस कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा ने भी अपनी बहन आरती से मुलाकात की.

जब दोनों भाई-बहन बिगबॉस के घर में मिले तो कृष्णा ने आरती को बताया कि पूरे घर को उन पर गर्व है, क्योंकि घर में उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी है.
आरती से मिलने के दौरान आंखों में आंसू लिए कृष्णा ने आरती को बताया कि जब वे शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे, तब कुछ स्कूली बच्चों ने उन्हें आरती का भाई कह कर संबोधित किया, जो कि उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details