मुंबईः वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी, अपने हर रोल को बहुत बखूबी से निभाते हैं.
लॉकडाउन के दौरान जहां सिनेमा के दर्शक घरों में बैठे हैं, ऐसे में हम पंकज की डिजिटल परफॉरमेंस की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, क्योंकि इनका मजा आप अपने घर में बैठे हुए छोटे से लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर ले सकते हैं.
वेब सीरीज की दुनिया में इनकी सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस 'मिर्जापुर' के कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम्स' के गुरूजी के रूप में हैं. दोनों ही परफॉरमेंस एक से बढ़कर एक है, जिनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं. निजी तौर पर, अभिनेता को इन दोनों में से अपना फेवरेट चुनने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा.
पंकज ने आईएएनएस को बताया, 'यह ऐसा है कि अपने दो बच्चों के बीच चुनो. दोनों कैरेक्टर्स मेरे करीब हैं, दोनों में बहुत मेहनत लगी है.' इस दौरान अभिनेता खाना बना रहे थे.