मुंबई : रविवार की सुबह से ही ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan ट्रेंड करने लगा. इसकी वजह यह है कि लोग 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली से रिक्वेस्ट करने लगे हैं कि वह 'रामायण' पर फिल्म बनाएं.
जी हां, रामानंद सागर की 'रामायण' के री-टेलिकास्ट ने विश्व रिकॉर्ड क्या बनाया ट्विटर पर जश्न का माहौल बन गया. इसी के साथ अब दर्शक चाहते हैं कि निर्देशक एसएस राजामौली रामानंद सागर की 'रामायण' को 'बाहुबली' जैसी एक फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने पेश करें.
रामानंद सागर की 'रामायण' का री-टेलिकास्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हिट रहा. लॉकडाउन में इसके री-टेलिकास्ट से दूरदर्शन की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया. वहीं 16 अप्रैल को इस शो को पूरी दुनिया में 7.7 करोड़ दर्शक मिले. यानी यह उस दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया.
दूरदर्शन ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी और जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, फैंस के बीच जश्न का माहौल शुरू हो गया. सभी 'राम' अरुण गोविल से लेकर 'सीता' दीपिका चिखलिया और 'लक्ष्मण' सहित रामानंद सागर व पूरी कास्ट को बधाइयां देने लगे.