दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

#BoycottNetflix सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड, विवादों में घिरी तेलुगू फिल्म - तेलुगू फिल्म कृष्णा एंड हिज़ लीला विवाद

नाराज नेटिज़न्स ने आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई नई तेलुगू डिजिटल फिल्म "कृष्णा एंड हिज़ लीला" हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करती है. ट्विटर पर हैशटैग #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है, और तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गुबाती, जिन्होंने फिल्म प्रस्तुत की है, वह भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.

Telugu film hurts Hindu sentiments
Telugu film hurts Hindu sentiments

By

Published : Jun 30, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 11:33 AM IST

मुंबई: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई राणा दग्‍गुबाती के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी फिल्‍म 'कृष्ण एंड हिज लीला' विवादों में घिर गई है. फिल्‍म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है, जिसके बाद ट्विटर पर #BoycottNetflix हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

लोगों का कहना है कि यह फिल्‍म हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान है. फिल्‍म की वजह से राणा दग्‍गुबाती भी ट्रोल हो रहे हैं.

तेलुगू फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' में कृष्ण नाम का एक कैरेक्‍टर है, जिसका कई लड़कियों के साथ अफेयर दिखाया गया है.

Telugu film hurts Hindu sentiments

लोग फिल्म के किरदार कृष्णा की तुलना भगवान श्री कृष्ण से कर रहे हैं. खास बात ये भी है कि फिल्म में कृष्णा की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम राधा है. इस बात को देखते हुए लोगों का गुस्सा और भड़क गया है.

इसी के साथ ट्विटर यूजर्स ने नेटफ्लिक्स पर सेक्सुअल कंटेंटदिखाकर, हिंदुस्‍तान की संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि नेटफ्ल‍िक्‍स जानबूझकर महान हिंदू भगवान कृष्ण का अपमान कर रहा है.

राणा दग्गुबाती को ट्रोल करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया? यूजर्स का कहना है कि यह फिल्‍म हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रॉपगेंडा है.

Read More: 'बुलबुल' में बंगाली लोकगीत के इस्तेमाल पर ट्रोल हुईं अनुष्का, हिंदुस्तानी भाऊ ने भी की आलोचना

इस फिल्म में तेलुगू एक्टर सिद्धू जोनालगड्डा, श्रद्धा श्रीनाथ, सीरत कपूर, शालिनी वाद्निकट्टी आदि संग अन्य एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन रविकांत पेरेपू ने किया है. प्रोडक्शन संजय रेड्डी और बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती ने किया है.

Read More: 'कहने को हमसफर हैं 3' : क्या रोहित कर लेगा अमायरा से शादी?

तेलुगू फिल्म 'कृष्ण एंड हिज लीला', 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

Last Updated : Jun 30, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details