हैदराबाद :'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक ने आज अपने फैंस के लिए ट्विटर पर सवाल- जवाब का सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब अलग-अलग अंदाज में दिया.
बता दें कि रुबीना की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि #AskRubi ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है.
इस सवाल- जवाब के सेशन में एक फैन ने रुबीना से पूछा कि राहुल वैद्य दोस्त या दुश्मन, इस पर उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ जवाब दिया बिग बॉस कंटेस्टेंट.
'बिग बॉस 14' की विजेता 'बिग बॉस 14' की विजेता देखें : एली गोनी : बिग बॉस के घर से बहुत कुछ सीखा
एक फैन ने उन्हे रश्मि देसाई के बारे में कुछ बारे में कुछ कहने के लिए कहा. इस पर रुबीना ने रश्मि को स्वीटहार्ट बताया.
'बिग बॉस 14' की विजेता 'बिग बॉस 14' की विजेता किसी फैन ने सवाल किया कि अब उनका फोकस किस पर ज्यादा होगा रियलिटी शो, वेब सीरीज या फिल्में. इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने वीडियो द्वारा दिया.
#AskRubi ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड ये पूछे जाने पर कि उनका पसंदीदा हॉलीवुड सेलिब्रिटी कौन है, इस पर उन्होंने लियोनार्डो डिकैप्रियो का जीआईएफ शेयर किया.
'बिग बॉस 14' की विजेता 'बिग बॉस 14' की विजेता पढ़ें : मैं बिग बॉस 14 में अपनी हार से दुखी नहीं हूं : राहुल वैद्य
एक फैन ने चिंता जताते हुए कहा कि सभी के सवालों का जवाब वह वीडियो द्वारा न दें क्योंकि इस से वह थक जाएंगी. जिस पर रुबीना ने जवाब दिया कि वह अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कभी नहीं थकेंगी.
#AskRubi ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड ऐसे कई सवालों का जवाब रुबीना ने बड़े प्यार से और इतमिनान से दिया.
'बिग बॉस 14' की विजेता 'बिग बॉस 14' की विजेता #AskRubi ट्रेंड देख कर कह सकते हैं कि जितना फैंस रुबीना को प्यार करते हैं, वह उस से कहीं ज्यादा अपने फैंस से प्यार करती हैं. वह कहती भी हैं कि वह आज जो कुछ हैं अपने फैंस की वजह से ही हैं.