मुंबईः कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारों की शादी स्थगित हो चुकी है जिसमें 'कैसी ये यारियां' अभिनेत्री नीति टेलर का नाम भी शामिल है. लॉकडाउन में वर्चुअल शादी का ट्रेंड भी शुरू हुआ है.
नीति, जिनकी 12 अगस्त, 2019 में परीक्षित बावा के संग सगाई हुई थी, उन्होंने वर्चुअल शादी करने पर बिंदास जवाब दिया.
नीति ने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में हंसते हुए कहा, 'लोग तो वर्चुअल शादी कर रहे हैं, एक काम करती हूं, मैं भी कर लेती हूं.'
हालांकि, उन्होंने यह मजाक में कहा था. इसके बाद उन्होंने बताया, 'अभी तो फिलहाल हमने कुछ डिसाइड नहीं किया है क्योंकि पता नहीं ये लॉकडाउन और कितना लंबा चलेगा. और शादी में सिर्फ 50 लोग नहीं आते हैं, फैमिली ही उससे ज्यादा हो जाती है. इसलिए अभी इस पर बोलना जल्दबाजी होगी और अब तो यह सब खत्म होने के बाद ही कुछ करेंगे.'
नीति फिलहाल दिल्ली में अपने माता-पिता के संग लॉकडाउन का वक्त बिता रही हैं. इसी बीच उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें भी चाय बनाना आ गया है.
पढ़ें- सयानी गुप्ता ने ली शपथ, घरेलू कर्मचारियों की करेंगी मदद
वर्कफ्रंट की बात करें तो टेलर ने 'प्यार का बंधन', 'गुलाल', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'सावधान इंडिया', 'ये साली आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया', 'गुलाम', 'लाल इश्क' और 'इशकबाज' जैसी मशहूर सीरियलों में काम किया है और टीवी के दर्शकों की बीच अच्छी-खासी पहचान बनाई है.