मुंबईः 'सत्यमेव जयते' और 'बटला हाउस' जैसी धमाकेदार फिल्मों के बाद अब एम्मे एंटरटेनमेंट 'हसमुख' नामक नया वेब शो ले के आ रहे हैं.
इसकी घोषणा करते वक्त निखिल अडवाणी ने एक लेटर साझा किया है.
निखिल अपने लेटर में लिखते है, 'वर्तमान समय में, नई फिल्में, वेब सीरीज की घोषणाएं और एक उनके प्रमोशन्स करना अभी संभव नजर नहीं आ रहा है. कहीं न कहीं फिल्म निर्माता होने के नाते मैं इसके शोर-शराबे के दबाव से राहत महसूस करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जिस कीमत पर भी यह रिसेट आता है, मैं इससे बच नहीं सकता. जैसा कि हम कर सकते हैं, मेरी टीम और मैं आप सभी को समय में अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करता हूं. और यह हम सबकी एक मात्र प्राथमिकता होनी चाहिए.'