दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेटफ्लिक्स की फिल्म में नज़र आएंगी 'कबीर सिंह' फेम निकिता दत्ता - Nikita Dutta Netflix film

निकिता ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' में जिया के किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा.

Nikita Dutta Netflix film

By

Published : Jul 31, 2019, 11:14 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री निकिता दत्ता को उनकी पहली नेटफ्लिक्स फिल्म मिली है जिसका नाम 'मस्का' है और इसमें उनके साथ अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी हैं.

निकिता ने कहा, "नेटफ्लिक्स की 'मस्का' का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. इसमें कई सारे प्रतिभाशाली कलाकार हैं. मनीषा कोइराला हमारे साथ हैं और उनके साथ हर दिन सीखने का एक महान अनुभव रहा है. मुझे इस परियोजना का इंतजार है जो आपको विभिन्न व्यक्तियों के साथ भावनाओं के भंवर में लेकर जाता है."

फिल्म के निर्देशक नीरज उडवानी हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखता है, लेकिन जब उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है तो उसे सपने और भ्रम के बीच का अंतर पता चलता है. वह जिंदगी के उद्देश्य को बखूबी समझ पाता है.निकिता ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' में जिया के किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा.निकिता टेलीविजन शो 'एक दूजे के वास्ते' और 'हासिल' में अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details