मुंबईः टेलिविजन एक्ट्रेस निया शर्मा ने डांस फ्लोर पर फेमस पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ धमाल मचा दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निया शर्मा सिंगर गुरू रंधावा के हिट गाने 'सूट सूट करदा' पर जमकर अपने डांस स्टेप्स दिखा रही हैं.
निया शर्मा ने गुरू रंधावा संग डांस फ्लोर पर मचाया धमाल - निया शर्मा दिवाली पार्टी डांस
'जमाई राजा' स्टार टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने फेमस पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ दिवाली पार्टी में जमकर डांस किया. निया के बेहतरीन डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![निया शर्मा ने गुरू रंधावा संग डांस फ्लोर पर मचाया धमाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4894347-604-4894347-1572282081966.jpg)
nia sharma diwali dance
पढ़ें- टीवी पर जल्द आएगा विराट कोहली का सुपरहीरो अवतार
क्लिप में, निया अपने ग्लिट्जी सिल्वर लहंगा चोली में सुपर गॉर्जियस लग रहीं हैं वहीं रंधावा क्रीम कलर के कुर्ते पजामे के साथ डार्क कलर के नेहरू जैकेट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं.