दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निया शर्मा ने गुरू रंधावा संग डांस फ्लोर पर मचाया धमाल - निया शर्मा दिवाली पार्टी डांस

'जमाई राजा' स्टार टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने फेमस पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ दिवाली पार्टी में जमकर डांस किया. निया के बेहतरीन डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

nia sharma diwali dance

By

Published : Oct 28, 2019, 10:33 PM IST

मुंबईः टेलिविजन एक्ट्रेस निया शर्मा ने डांस फ्लोर पर फेमस पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ धमाल मचा दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निया शर्मा सिंगर गुरू रंधावा के हिट गाने 'सूट सूट करदा' पर जमकर अपने डांस स्टेप्स दिखा रही हैं.

पढ़ें- टीवी पर जल्द आएगा विराट कोहली का सुपरहीरो अवतार

क्लिप में, निया अपने ग्लिट्जी सिल्वर लहंगा चोली में सुपर गॉर्जियस लग रहीं हैं वहीं रंधावा क्रीम कलर के कुर्ते पजामे के साथ डार्क कलर के नेहरू जैकेट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं.

निया और रंधावा एक दिवाली पार्टी में थे. इस दिवाली सेलिब्रेशन्स में मीका सिंह, कनिका कपूर, अदिति शर्मा और कपिल शर्मा समेत टीवी औ बॉलीवुड के कई सेलेब्स मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details