नई दिल्ली: डॉयूमेंट्री 'द जू : कोविड-19 एंड एनिमेल्स' जानवरों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर आधारित है.
हाल ही में जब ब्रोंक्स जू की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि उनके यहां चार वर्षीय मलायन बाघ नादिया घातक कोरोना वायरस से संक्रमित है, तो दुनिया इस बात से हैरान हो गई कि क्या जानवर भी इससे प्रभावित होते हैं. कई सवाल उठाए गए.
वन्य जीवों पर आधारित फिल्मों में माहिर और बाघ विशेषज्ञ डेव सैलमनी इस डॉक्यूमेंट्री में इन्हीं सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है.
सैलमनी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर जीव वैज्ञानिकों और पशु चिकित्सकों से इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत स्तर पर बात की है, ताकि इस बात का पता चल सके कि वायरस किस तरह से जानवरों को प्रभावित करता है और किस तरह से इन्हीं पालतू पशुओं के मालिक बेजुबानों और अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं.'