लॉस एंजेलिसः कॉमेडियन-होस्ट एलन डीजेनेरेस की ट्विटर पर कोविड-19 पर किए गए जोक को लेकर आलोचना की जा रही है, क्योंकि उन्होंने अपने बंगले में सेल्फ-आइसोलेश को 'जेल में रहने' जैसा बताया.
डीजेनेरेस अपनी पत्नी पोर्टिआ डी रॉसी के साथ अपने बंगले में सेल्फ-आइसोलेशन में रह रही हैं.
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सोमवार को अपने शो 'द एलन डीजेनेरेस शो' के साथ वापसी करते हुए यह जोक किया था. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान हर वक्त घर में रहना ऐसा लगता है जैसे कि 'जेल के अंदर रह रहे' हैं.
डीजेनेरेस ने फैंस को बताया, 'यह जेल जैसा है.' वह उस समय अपने शानदार लिविंग रुप की खिड़की के पास बैठी थीं और खिड़की को खोल रखा था जिससे सामने का बहुत बड़ा ग्राउंड दिख रहा था.
उन्होंने कहा, 'ज्यादातर इसलिए कि मैंने 10 दिनों से एक ही कपड़े पहने हुए हैं और यहां पर सभी गे हैं.'
जल्द ही, उनके इस मजाक की ट्विटर पर आलोचना होने लगी.