दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिव्यांका त्रिपाठी का कोरोना ट्वीट यूजर्स को लगा 'असंवेदनशील', अभिनेत्री ने मांगी माफी - दिव्यांका त्रिपाठी कोरोना वायरस ट्वीट

कोरोना वायरस पर हल्के-फुल्के अंदाज में टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीट किया था कि मुंबई की सड़कों पर भीड़ कम होने की वजह से पुल और मैट्रो का निर्माण आसानी से हो जाएगा. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे नाराज हो गए हैं और उनकी आलोचना की. अभिनेत्री ने काफी आलोचनाओं के बाद लोगों से माफी भी मांगी.

ETVbharat
दिव्यांका त्रिपाठी का कोरोना ट्वीट यूजर्स को लगा 'असंवेनशील', अभिनेत्री ने मांगी माफी

By

Published : Mar 17, 2020, 5:36 PM IST

मुंबई: घातक कोरोना वायरस को लेकर टेलीविजन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसके चलते अब वह आलोचनाओं से घिर गई हैं.

दिव्यांका ने ट्वीट किया था, 'मुंबई में इतने कम ट्रैफिक को देखकर लगता है कि यह मेट्रो, पुलों और सड़कों को जल्दी पूरा करने का एक मौका है.'

दिव्यांका त्रिपाठी का कोरोना ट्वीट यूजर्स को लगा 'असंवेदनशील'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह से कोरोना वायरस के चलते मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक अभी कम है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई कि समय के साथ कोरोना वायरस का यह खतरा टल जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो और सड़क के काम अब पूरे हो जाएंगे, क्योंकि मजदूर अब बिना किसी रूकावट के आराम से अपना काम कर सकेंगे.

दिव्यांका की यही बात सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरी.

पढ़ें- कोरोनो वायरस से जुड़ी गलत खबरों से बचें : प्रियंका चोपड़ा

एक ने लिखा, 'वे मजदूर भी इंसान ही हैं. यह एक आपातकाल है और सभी की सुरक्षा जरूरी है.'

किसी और यूजर ने लिखा, 'जैसे कि इंजीनियर्स और मजदूर की जिंदगी की कोई अहमियत ही नहीं है.. ऐसी स्थिति में यह कितना अजीब ट्वीट है.'

एक ने तो पोस्ट को 'असंवेदनशील' कहते हुए दिव्यांका से इसे डिलीट करने तक को कहा.

अभिनेत्री ने आलोचनाओं के बाद लोगों से अपने असंवेदनशील ट्वीट के लिए माफी भी मांगी.

अभिनेत्री ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, हम सब इंसान हैं और गलतियां करते हैं. इस हिसंक और गुस्सैल सोशल मीडिया के जमाने में सवाल यह है कि अगर कोई अपनी गलती मानकर माफी मांगना चाहता है तो क्या आप में वो क्षमता है कि आप माफ कर सकें.'

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते कई एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट्स को रद्ध या स्थगित किया जा रहा है. जिनमें धर्मा प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट, 'सूर्यवंशी' की रिलीज स्थगित, 19 से 31 मार्च के दौरान सभी टीवी, फिल्म और अन्य प्रोजेक्ट्स की शूटिंग का बंद होना आदि शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details