चौथे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने को तैयार 'स्ट्रेंजर थिंग्स' - Stranger Things season 4
सीरीज में चार दोस्तों की आगे की कहानी दिखाई जाएगी. शो का तीसरा सीजन इस साल 4 जुलाई को प्रसारित हुआ था.
![चौथे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने को तैयार 'स्ट्रेंजर थिंग्स'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4633863-608-4633863-1570079093018.jpg)
Stranger Things season 4
लॉस एंजेलिस: नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि साइंस-फिक्शन हॉरर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.
सोशल मीडिया पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का एक टीजर भी साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अब हम हॉकिंस में नहीं हैं.'