दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चौथे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने को तैयार 'स्ट्रेंजर थिंग्स' - Stranger Things season 4

सीरीज में चार दोस्तों की आगे की कहानी दिखाई जाएगी. शो का तीसरा सीजन इस साल 4 जुलाई को प्रसारित हुआ था.

Stranger Things season 4

By

Published : Oct 3, 2019, 10:38 AM IST

लॉस एंजेलिस: नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि साइंस-फिक्शन हॉरर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.

सोशल मीडिया पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का एक टीजर भी साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अब हम हॉकिंस में नहीं हैं.'

मैट और रॉस डफर द्वारा निर्मित इस हॉरर शो में एक काल्पनिक शहर हॉकिंस को दिखाया गया है. सीरीज में चार दोस्तों की आगे की कहानी दिखाई जाएगी, ये चार दोस्त विल (नोआह श्नैप्प), माइक (फिन वुल्फहार्ड), डस्टिन (गैटन मेटाराज्जो), लुकास (कालेब मैकलॉघलिन), हैं.शो का तीसरा सीजन इस साल 4 जुलाई को प्रसारित हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details