दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेटफ्लिक्स की 'बिकमिंग' दिखाएगी मिशेल ओबामा की कहानी, पहली झलक आई सामने - मिशेल ओबामा बिकमिंग

अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने अपने ट्विटर हैंडल पर आगामी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'बिकमिंग' का ट्रेलर साझा किया है, जो उनकी जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में मिशेल ओबामा के बचपन से अब तक की जिंदगी के बारे में बताया जाएगा.

michelle obama becoming, ETVbharat
नेटफ्लिक्स की 'बिकमिंग' दिखाएगी मिशेल ओबामा की कहानी, पहली झलक आई सामने

By

Published : May 5, 2020, 9:10 AM IST

वॉशिंगटनः अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने आगामी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'बिकमिंग' की एक झलक साझा करते हुए कहा कि 'यह पूरी तरह मैं हूं, पहली बार अनप्लग्ड.'

56 वर्षीय वर्ल्ड आइकॉन ने अपने ट्विटर पर सोमवार को आगानी नेटफ्लिक्स फिल्म की एक झलक साझा की जिसमें मिशेल ओबामा की जिंदगी को क्रमवार दिखाया गया है, उनके बचपन से लेकर आज जिस मुकाम पर वह हैं, वहां तक.

मिशेल ने 1 मिनट 49 सेकेंड का ट्रेलर साझा किया जिसमें वह समझा रही हैं कि उनकी 8 साल की जिंदगी किस तरह रही है, और वह इससे पहले भी बहुत कुछ थीं.

उन्होंने ट्वीट करके बताया, 'यह फिल्म मेरी कहानी बताती है, शिकागो के साउथ साइड में मेरे बचपन से आज तक की मेरी जिंदगी-- और यह उन लोगों की शानदार कहानियों को भी सेलिब्रेट करती है जिनसे मैं अपने सफर में मिली हूं.'

वीडियो में दिखाया गया है कि वह अपने स्कूल लाइफ एक्सपीरियएंस, मुश्किलें और चुनौतियों के बारे में बात कर रही हैं.

पढ़ें- एड शीरन के फार्महाउस पर लोमाड़ियों का हमला

डॉक्यूमेंट्री 'बिकमिंग' 6 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details