वॉशिंगटनः अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने आगामी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'बिकमिंग' की एक झलक साझा करते हुए कहा कि 'यह पूरी तरह मैं हूं, पहली बार अनप्लग्ड.'
56 वर्षीय वर्ल्ड आइकॉन ने अपने ट्विटर पर सोमवार को आगानी नेटफ्लिक्स फिल्म की एक झलक साझा की जिसमें मिशेल ओबामा की जिंदगी को क्रमवार दिखाया गया है, उनके बचपन से लेकर आज जिस मुकाम पर वह हैं, वहां तक.
मिशेल ने 1 मिनट 49 सेकेंड का ट्रेलर साझा किया जिसमें वह समझा रही हैं कि उनकी 8 साल की जिंदगी किस तरह रही है, और वह इससे पहले भी बहुत कुछ थीं.
उन्होंने ट्वीट करके बताया, 'यह फिल्म मेरी कहानी बताती है, शिकागो के साउथ साइड में मेरे बचपन से आज तक की मेरी जिंदगी-- और यह उन लोगों की शानदार कहानियों को भी सेलिब्रेट करती है जिनसे मैं अपने सफर में मिली हूं.'