मुंबई: गायिका नेहा कक्कड़ ने गुरुवार को अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया को सोशल मीडिया पर एक बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया.
नेहा ने उर्वशी के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे दीदी!! मेरे जानने वालों में सबसे सशक्त महिलाओं में से एक, सभी सिंगल मदर्स के लिए एक प्रेरणा, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए भी, जो यह सोचती हैं कि अपने लाइफ पार्टनर को खोने और मां बनने के बाद वे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती हैं.'
नेहा ने आगे लिखा, 'जरा इन्हें देखिए! वह और उनके बच्चे कितने अच्छे से जिंदगी जी रहे हैं. बेशक वह मेरे लिए भी एक प्रेरणा हैं. लव यू दीदी!!!!"