दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'झूठी फेमिनिस्ट' ट्रोल पर नेहा ने दिया जवाब, बोलीं- मैं महिला सुरक्षा के साथ हूं चीटिंग के नहीं - नेहा धूपिया फेक फेमिनिस्ट

सोशल मीडिया पर 'झूठी फेमिनिस्ट' के ट्रोल्स का जवाब देते हुए अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा कि उन्हें गलत समझा गया और उन्होंने जो किया उसमें वह चीटिंग के साथ नहीं है लेकिन महिला के खिलाफ हिंसा का विरोध कर रही थीं.

ETVbharat
'झूठी फेमिनिस्ट' ट्रोल पर नेहा ने दिया जवाब, बोलीं- गलत समझा गया

By

Published : Mar 14, 2020, 7:22 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री नेहा धूपिया को बीते दिनों अपने शो 'रोडीज' में एक चीटिंग रिलेशनशिप पर किए गए कमेंट को लेकर जमकर ट्रोल किया गया जिसमें उन्हें 'झूठी फेमिनिस्ट' तक कहा गया. इस बात के जवाब में अपने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने कहा कि उनके कमेंट को गलत समझा गया है.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ा सा पोस्ट किया जिसमें लिखा है, 'रोडीज एक ऐसा शो है जिससे मैं 5 साल से जुड़ी हूं और उसके हर लम्हे को एन्जॉय करती हूं. वह मुझे देशभर के रॉकस्टार लोगों के साथ काम करने का मौका देता है. लेकिन जो दो हफ्तों या उससे ज्यादा टाइम से हो रहा है वो मुझे पसंद नहीं आ रहा है हाल ही में एक एपिसोड प्रसारित हुआ है जिसमें मैंने अपनी बात रखी है.'

अभिनेत्री के पोस्ट में आगे बताया गया, 'एक लड़का अपनी पार्टनर के बारे में बात कर रहा था जिसने लड़के साथ चीटिंग (कथित तौर पर) की थी. जो लड़की ने किया वह उसकी मर्जी थी अब वह किसी और की मान्यताओं के हिसाब से हो या न हो... एडल्ट्री किसी की भी अपनी नैतिकता है. मैं चीटिंग के साथ नहीं हूं, और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी बात को गलत समझा गया.... लेकिन मैंने जो किया वह महिला सुरक्षा के लिए किया.'

पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं नेहा धूपिया, कहा था- 'पांच ब्वॉयफ्रेंड रखना लड़की की मर्जी'

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कैसे ट्रोल्स ने उनके परिवार को भी प्रभावित किया है.

बता दें, कि 'रोडीज' के लेटेस्ट एपिसोड में लड़के द्वारा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को चांटा मारने वाली बात पर नेहा भड़क उठीं थी और उन्होंने जवाब में कहा कि 'उसकी मर्जी है चाहे उसके 5 बॉयफ्रेंड हो, तुम कौन हो उस पर हाथ उठाने वाले...'

उसके बाद उस कंटेस्टेंट को बाहर निकाल दिया गया था. खैर, इस एपिसोड के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के खिलाफ मीम्स बनना और ट्रोलिंग शुरू हो गई जिसमें उन्हें 'फेक फेमिनिस्ट' कहा गया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details