दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ताज महल 1989' में नजर आएंगे नीरज और गीतांजलि - ताज महल 1989 कास्ट

'सेक्रेड गेम्स' अभिनेता नीरज कबि और अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी नेटफ्लिक्स की अगली वेब सीरीज ताज महल 1989 में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. थ्रिलर सीरीज में लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की कहानी है.

ETVbharat
'ताज महल 1989' में नजर आएंगे नीरज और गीतांजलि

By

Published : Feb 5, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:34 AM IST

मुंबई: अभिनेता नीरज कबि और अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी आने वाली वेब सीरीज 'ताज महल 1989' में दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा के साथ नजर आएंगे.

इस वेब सीरीज की कहानी में प्यार, दोस्ती के साथ राजनीति का भी तड़का है.

नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली इस वेब सीरीज में अनुद सिंह ढाका, अंशुल चौहान, पारस प्रियदर्शन, शीरी सेरवानी, मिहिर आहुजा और वसुंधरा सिंह राजपूत ने भी अहम रोल निभाया है.

यह वेब सीरीज 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इसकी कहानी लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर कपल, उनके छात्र, दोस्त, एक स्कूल गर्ल के एक युवक के प्यार में पड़ने के बारे में है.

पढ़ें- 'हिचकी' निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल

इस साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज में 'ताज महल 1989' का तीसरा नंबर है, इससे पहले नेटफ्लिक्स इंडिया ने करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्मित 'घोस्ट स्टोरीज' को रिलीज किया था, नए साल के मौके पर रिलीज हुई सीरीज में जान्हवी कपूर अहम किरदार में थीं.

उसके बाद नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज 'जमताड़ा' रिलीज हुई जो कि काफी पॉपुलर हो रही है. जमताड़ा में झारखंड के एक छोटे से इलाके जमताड़ा की कहानी दिखाई गई है जहां पर साइबर क्राइम का अड्डा है. कमाल की स्टोरीलाइन और एक्टिंग सीरीज को मजेदार बना देती है.

और इसके बाद 'ताज महल 1989' में भी रोमांस के साथ थ्रिलर का तड़का लगाया गया है.

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details