Naagin 3: फिनाले का हुआ प्रोमो लॉन्च....कई कहानियों पर से उठेगा पर्दा! - मौनी रॉय
सीरियल नागिन 3 के आने वाले एपिसोड में कई कहानियों पर से पर्दा उठाया जाएगा.
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय आजकल टीवी सीरियल नागिन 3 का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. मौनी ने अपनी खासी पहचान नागिन सीजन से ही इंडस्ट्री में बनाई है.
आज हम आपको सीरियल नागिन 3 के एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसे-जैसे इसका फ़ाइनल एपिसोड दर्शकों के सामने आ रहा है. वैसे-वैसे शो से जुड़ी कई खबरें बाहर आ रही हैं. हाल में ही इस शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिली है.
इस शो के प्रोमो को देखने से ये बात तो साफ हो गई है कि इस शो का फिनाले बेहद ही शानदार होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक इस शो में न सिर्फ बेला और माहिर की कहानी का अंत होगा बल्कि शिवांगी भी अपनी मौत का बदला लेती हुई नज़र आ सकती हैं.