दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Naagin 3: फिनाले का हुआ प्रोमो लॉन्च....कई कहानियों पर से उठेगा पर्दा! - मौनी रॉय

सीरियल नागिन 3 के आने वाले एपिसोड में कई कहानियों पर से पर्दा उठाया जाएगा.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 28, 2019, 2:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय आजकल टीवी सीरियल नागिन 3 का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. मौनी ने अपनी खासी पहचान नागिन सीजन से ही इंडस्ट्री में बनाई है.

आज हम आपको सीरियल नागिन 3 के एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसे-जैसे इसका फ़ाइनल एपिसोड दर्शकों के सामने आ रहा है. वैसे-वैसे शो से जुड़ी कई खबरें बाहर आ रही हैं. हाल में ही इस शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिली है.

इस शो के प्रोमो को देखने से ये बात तो साफ हो गई है कि इस शो का फिनाले बेहद ही शानदार होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक इस शो में न सिर्फ बेला और माहिर की कहानी का अंत होगा बल्कि शिवांगी भी अपनी मौत का बदला लेती हुई नज़र आ सकती हैं.

कलर्स ने अपने ट्विटर पर नागिन 3 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नागिन के रूप में मौनी रॉय बेहद ही गुस्से में नज़र आ रही हैं. मौनी रॉय की एंट्री दमदार लग रही है. बता दें कि "नागिन 2" में मौनी रॉय ने शिवांगी का किरदार निभाया था.
उस शो में शिवांगी को उसका पति ही धोखे से मार देता है. इसके बाद शिवांगी अपनी जान बचा लेती है और कहती है कि वो दोबारा वापस लौट कर आएगी. अब ऐसे में शिवांगी वापस आएगी और अपने पति से अपनी मौत का बदला भी लेगी यानी कि इस शो में कई कहानियों पर से पर्दा उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details