मुंबई: अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज पाताल लोक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. अब मुंबई पुलिस ने इससे जुड़ा एक मीम शेयर कर फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों पर तंज कसा है.
मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वेब सीरीज का एक सीन शेयर किया है. फोटो में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) अपने साथ पुलिस ऑफिसर इमरान अंसारी को स्वर्ग लोक, धरती और पाताल लोक के बारे में बता रहे हैं.
हाथीराम कहते हैं- 'वैसे तो ये शास्त्रों में लिखा है, लेकिन मैंने वॉट्सऐप पर पढ़ा है.'