दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

10 सालों में पहली बार काम से मिले ब्रेक का आनंद ले रहे मोहित रैना - mohit raina enjoys first break

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए चल रहे लॉकडाउन में सभी सितारे अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में अभिनेता मोहित रैना ने बताया कि इसके कारण उन्होंने लगभग 10 सालों बाद अपने काम से ब्रेक लिया है.

mohit raina enjoys first break from work in 10 years
10 साल में पहली बार काम से मिले ब्रेक का आनंद ले रहे मोहित रैना

By

Published : Jun 7, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई : अभिनेता मोहित रैना ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के कारण उन्हें साल 2010 के बाद अब ब्रेक मिला है.

मोहित ने आईएएनएस से कहा, "मॉडलिंग के बाद साल 2010 में मैंने टीवी के लिए काम करना शुरू कर दिया था और तब से मैंने कभी ब्रेक नहीं लिया. मैं एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स पर वर्क करता रहा."

उन्होंने आगे कहा, "साल 2019 में मैंने पांच प्रोजेक्ट्स किए. मैंने फैसला किया कि इस साल मैं अच्छी तरह से योजना बनाकर अपने आप को मार्केट करूंगा और पीआर प्राप्त करूंगा. मैंने सोचा कि मैं एक अच्छा फोटो शूट करवाऊंगा. लेकिन अब लगता है कि पांच में से लॉकडाउन के बीच केवल चार ही प्रोजेक्ट्स सामने आएंगे."

मोहित ने कहा, "मैंने महसूस किया है कि आप जीवन में कुछ भी योजना नहीं बना सकते हैं और इस अनुभव से मेरा सबसे बड़ा मार्गदर्शन हुआ है."

उन्होंने कहा, "हम कुछ भी योजना नहीं बना सकते हैं. मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं और उन सभी चीजों को कर रहा हूं, जो मैंने नहीं किया है. मैं अपनी मां की कॉलेज की कहानियां सुन रहा हूं और जब आप उनसे (माता-पिता से) बात करते हैं, तो आपको पता चलता है कि यह वह क्षण हैं जिन्हें आप जीवन भर के लिए संजोते हैं."

पढ़ें : ट्रोल से इस तरह निपटती हैं सोनाक्षी सिन्हा, फैंस के साथ इंटरेक्टिव सेशन में किया खुलासा

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहित आखिरी बार मई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आए थे.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details