दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टीवी एक्टर मोहित और अदिति मलिक जल्द बनेंगे पैरेंट्स - Mohit Malik wife

टीवी के फेमस कपल मोहित और अदिति मलिक के घर नया मेहमान आने वाला है. दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने इस ने खबर की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.

Mohit and Addite Malik expecting first child
टीवी एक्टर मोहित और अदिति मलिक जल्द बनेंगे पैरेंट्स

By

Published : Dec 23, 2020, 12:40 PM IST

मुंबई :टेलीविजन करल मोहित और अदिति मलिक पहली बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं. अदिति अगले साल मई में पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. कपल ने इस ने खबर की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.

शेयर तस्वीर में अदिति का बेबी बंप दिखाई दे रहा है.

मोहित ने लिखा, "जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया बोलता हूं. इस खूबसूरत और खुश करने वाले एहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं. सबके साथ इसे साझा करके बेहद खुश हूं. जब हम 2 से 3 हो गयें, मेरा यकीन और गहरा हो गया कि हम एक ही हैं."

पढ़ें : अभिनेत्री गौहर खान की शादी की रस्में शुरू, वायरल हो रही हैं फोटो

बता दें कि मोहित और अदिति ने दिसंबर 2010 में शादी की थी. हाल ही में उनकी शादी को 10 साल पूरे हुए हैं. दोनों10 साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details