दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिर्जापुर' के फैंस का इंतजार खत्म, कल रिलीज होगा दूसरे सीजन का ट्रेलर - Mirzapur Season 2

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 2' का ट्रेलर कल यानी 6 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है. जिसकी जानकारी सीरीज के एक नए पोस्ट को शेयर करके दी गई. इस पोस्टर में मुन्ना त्रिपाठी अपने दोनों दुश्मन गोलू गुप्ता और गुड्डू पंडित से टक्कर लेते नज़र आ रहे हैं.

Mirzapur Season 2 trailer to arrive tomorrow
'मिर्जापुर-2' के फैंस का इंतजार खत्म, कल रिलीज होगा ट्रेलर

By

Published : Oct 5, 2020, 2:39 PM IST

मुंबई : अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर-2' के लिए फैंस के बीच जबरदस्त बज़ बना हुआ है.

अब कल यानी 6 अक्टूबर को इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. जिसकी जानकारी एक पोस्ट शेयर करके दी गई.

इस पोस्टर में मुन्ना त्रिपाठी अपने दोनों दुश्मन गोलू गुप्ता और गुड्डू पंडित से टक्कर लेते नज़र आ रहे हैं.

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि मिर्जापुर-2 का ट्रेलर 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे रिलीज किया जाएगा. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नोट कर लें कल 1 बजे ट्रेलर का प्रबंध कर रहे हैं.'

पंकज के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चलो आखिरकार ट्रेलर के इंतजार की घड़ी खत्म हुई. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- पूरी सीरीज का प्रबंध कीजिए कालीन भईया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- भईया रिलीज का इंतजार है.

पहले सीज़न के बाद फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फैंस के अंदर ये बात जानने की उत्सुकता है कि अगले सीज़न में गोलू गुप्ता और गुड्डू पंडित कैसे बदला लेते हैं.

बता दें, कालीन भईया का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं. वहीं, उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा निभा रहे हैं. इसके अलावा गुड्डू पंडित के किरदार में अली फज़ल और गोलू गुप्ता के किरदार में श्वेता त्रिपाठी शर्मा दिखाई देने वाली हैं.

गौरतलब है कि अब तक जारी किए टीज़र और पोस्टर्स को देखने पता चल रहा है कि कहानी कालीन भईया वर्सेस अन्य होने वाली है.

पढ़ें : 'बेल बॉटम' का टीज़र रिलीज, जबरदस्त एंट्री के साथ अक्षय कुमार ने मचाया धमाल

'मिर्जापुर 2' वेब सीरीज 23 अक्टूबर को रिलीज होगी. बता दें अली फजल, पंकज त्रिपाठी स्टारर इस गैंगस्टर ड्रामा के पहले सीजन 'मिर्जापुर' को 2018 के नवंबर में रिलीज किया गया था. पहले सीजन को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details