मुंबईः स्ट्रीमिंग जाइंट नेटफ्लिक्स एनिमेटेड सीरीज 'माइटी लिटिल भीम' की कहानी को कंटिन्यू करना चाहता है, और वह इसके तीसरे सीजन और दो हॉलिडे स्पेशल्स के लिए भी काम कर रहा है.
नेटफ्लिक्स पर तीसरी बार आएगा 'माइटी लिटिल भीम' - माइटी लिटिल भीम
नेटफ्लिक्स द्वारा बच्चों के लिए इंडिया की पहली एनिमेशन वेब सीरीज 'माइटी लिटिल भीम' की दुनिया भर में ग्रैंड सक्सेस के बाद नेटफ्लिक्स अब सीरीज के तीसरे पार्ट और स्पेशल्स रिलीज करने की तैयारी में है.
माइटी लिलिट भीम इंडियन के मोस्ट फेवरेट कार्टुन कैरेक्टर 'छोटा भीम' का प्रीस्कूल टाइम दिखाता है. यह इसी साल 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स बतौर बच्चों के लिए इंडिया का पहला एनिमेशन शॉ के तौर पर रिलीज हुआ था, जिसके बाद यह सीरीज दुनिया भर में पॉपुलर हो गई.
सीरीज का सेकेंड सीजन 30 अगस्त को रिलीज हुआ था, और अब इसका एक दिवाली स्पेशल भी आ रहा है. नेटफ्लिक्स इस पर जल्द से जल्द इस सीजन के ऊपर काम करने की कोशिश कर रहा है, इस सीजन में 15 एपिसोड्स हो सकते हैं.
पढ़ें- नेटफ्लिक्स मेंबर नहीं हैं? फिर भी देख सकेंगे 'बॉर्ड ऑफ ब्लड'!
नेटफ्लिक्स के किड्स और फैमली इंटरनेशनल ओरिजनल, डायरेक्टर ऑफ कंटेट, आरम याकोबिन ने इसके बारे में बात करते हुए आइएएनएस से कहा, 'हम माइटी लिटिल भीम के रेस्पॉन्स को लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं. पूरी दुनिया के बच्चे माइटी लिटिल भीम देखने में बिजी थे. पहले सीजन के रिस्पॉन्स में दूसरा सीजन लॉन्च करना तो स्वाभाविक सी बात थी.'
डायरेक्टर ने आगे बताया, 'हमने तीसरे सीजन के बारे में भी काम शुरू कर दिया है. साथ में हम एक दिवाली स्पेशल की भी तैयारी कर रहे हैं, साथ ही आने वाले 2 सालों में 2 और हॉलिडे स्पेशल के लिए भी देख रहे हैं. हम माइटली लिटिल भीम को स्क्रीन्स पर दोबारा वापस लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.'