दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मनोज बाजपेयी ने डिजिटल स्पेस में देर से एंट्री करने की बताई ये वजह - मनोज वाजपेयी

एक्टर मनोज वाजपेयी का कहना है कि वह 'द फैमली मैन' जैसा शो करने के लिए बेचैन थे, जिसके लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऑडियंस है.

manoj

By

Published : Sep 18, 2019, 2:24 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:28 AM IST

मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर मनोज बाजपेयी अपकमिंग वेब सीरीज 'द फैमली मैन' से डिजीटल स्पेस में एंट्री मारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेता ने कहा कि हालांकि डिजीटल एंटरटेनमेंट स्पेस रचनात्मक लोगों को बड़ी स्क्रीन से ज्यादा अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका देता है, लेकिन बतौर एक्टर इस मीडियम में एंट्री करने के लिए सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे, न कि ट्रेंड के लिए किसी भी एक्टर की तरह एंट्री कर जाएं.

मनोज बाजपेयी ने कहा, 'मैं उन एक्टर्स में से हूं जो चुनाव के साथ हमेशा एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं. मैंने शॉर्ट फिल्म्स की हैं जो डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं हैं, और वे कहानियां काफी अलग थीं. लेकिन मैं अपनी डिजीटल जर्नी शुरू करने के लिए सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था. एंटरटेनमेंट के बिजनेस में वेब सीरीज नया फॉर्मट है, और मैं इसमें कुछ मजेदार और अलग करना चाहता था.'

पढ़ें- मैं वेब सीरीज में सेक्स और हिंसा के खिलाफ हूं : मनोज बाजपेयी

इस समय में जब पूरी दुनिया से डिजीटल स्पेस में फिल्मी एक्टर्स एंट्री मार रहें हैं मनोज वेब में अपने डेब्यू के लिए द फैमली मैन जैसी स्क्रिप्ट् का इंतजार कर रहे थे.अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं वेब सीरीज से भाग नहीं रहा था लेकिन मैं सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा था. और मैं आपको बताऊं, द फैमली मैन किसी एक्टर के लिए भी एक्साइटिंग होगा. वह एक सीरियस जॉब में है, जहां उस पर लगातार प्रेशर है और वह अपने काम को अच्छी तरह करने के लिए अपनी पूरी जान लगा रहा है. वह एक बेस्ट पति और पिता होने की भी कोशिश कर रहा है, किसी भी मिडिल क्लास आदमी की तरह.'द फैमली मैन में मनोज के अलावा प्रियामणी, गुल पनाग, श्रेया धनवन्तरे, दर्शन कुमार और शारिब हाश्मी भी अहम रोल्स में हैं. सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 20 सितंबर से स्ट्रीम होगा.
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details