दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 27, 2020, 12:02 PM IST

ETV Bharat / sitara

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोज बाजपेयी : यह 'निष्पक्ष' और 'लोकतांत्रिक' मंच है

मनोज बाजपेयी जिनकी हालिया फिल्म 'भोंसले' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म गुणवत्ता को बढ़ावा देता है और उन्हें उम्मीद है कि ओटीटी पर निष्पक्षता बनी रहेगी.

manoj bajpayee, ETVbharat
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोज बाजपेयी : यह 'निष्पक्ष' और 'लोकतांत्रिक' मंच है

मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी कहते हैं कि डिजिटल एक 'निष्पक्ष' और 'लोकतांत्रिक' मंच है, जहां दर्शक बड़े और छोटे बैनर के बीच भेदभाव नहीं करते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म को ऐसे ही बने रहना चाहिए.

मनोज वाजपेयी ने आईएएनएस को बताया, 'मैं सालों से चिल्ला रहा हूं कि बॉक्स ऑफिस सिनेमा की गुणवत्ता या योग्यता को परिभाषित नहीं करता है. छोटी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में जगह ही नहीं रही. बस, 100 करोड़ या उससे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों को ही अच्छा माना जाता है. मैं उम्मीद करता हूं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हमेशा ऐसा ही बना रहेगा और उस रास्ते पर नहीं जाएगा, जिस पर सिनेमा के थिएटर मालिक और पारंपरिक प्रोड्यूसर्स गए.'

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म 'भोंसले' की हाल ही में सोनी लाइव पर ओटीटी रिलीज हुई है. अभिनेता को लगता है कि ओटीटी इस तरह की एक छोटी फिल्म के लिए आदर्श मंच है.

इसे लेकर उन्होंने कहा, 'यह 'भोंसले' जैसी फिल्म के लिए शानदार है. इस तरह की एक छोटी फिल्म को देखने को उतने दर्शक थिएटर में नहीं मिलेंगे, जितने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे. हालांकि हमने इसे अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई थी लेकिन मुझे लगता है कि इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होना ही बेहतर रहा.'

फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में अभिनेता ने खुलासा किया, 'मेरा किरदार गणपत भोंसले का है, जो सामाजिक गतिविधियों से कटा रहता है. उसे समाज के तौर-तरीके पसंद नहीं आते और उसके अंदर बहुत गुस्सा है.'

पढ़ें- डेढ़ लाख रुपए में बनी शार्ट फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही ट्रेंड

फिल्म बीते दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details