मुंबईः होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल, जिन्होंने लॉकडाउन के इर्द-गिर्द घूमती एक थ्रिलर शॉर्ट फिल्म 'व्हाट इफ' बनाई है, उन्होंने कहा कि इस फिल्म से होने वाली सारी कमाई वो चैरिटी में देने वाले हैं.
मनीष ने आईएएनएस को बताया, 'फिल्म से जो भी पैसा आएगा, हम चैरिटी में देंगे क्योंकि अभी बहुत से लोगों को जरूरत है जिसमें दैनिक मजदूर, सहयक हैं. तो, हम उनमें पैसा बांटने की कोशिश कर रहे हैं.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं और निर्देशक कार्तिक ने सोचा कि हम साथ में फिल्म कैसे बना सकते हैं. तो इस तरह हमने फिल्म बनाई है. मैं अकेले शूट कर रहा था. मैं अपने फोन के सेल्फी मोड पर शूट कर रहा था और मैं फोन पर लगातार कार्तिक से बातें किए जा रहा था और वह मुझे वह बता रहा था कि ऐसे करना है या वैसे, तो यह एक फोन कोलैबोरेशन है. टेक्नोलॉजी ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.'