दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13': माहिरा ने पारस को जड़ा चाटा, दोस्ती में आई दरार - माहिरा-पारस लड़ाई

'बिग बॉस 13' के घर में हुआ एक और बड़ा बवाल. माहिरा और पारस जो दोस्त माने जाते थे, उनकी दोस्ती के बीच पड़ गई है एक थप्पड़ की दरार. बिग बॉस के मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में दिख रहा है कि माहिरा ने पारस को थप्पड़ जड़ दिया है.

Bigg Boss 13 New hate story brewing as Mahira slaps Paras
बिग बॉस 13 में माहिरा और पारस

By

Published : Jan 3, 2020, 7:54 PM IST

मुंबईः 'बिग बॉस' के घर में लड़ाइयों का सिलसिला तो जैसे थमना ही नहीं चाहता है, हाल ही में टीवी स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मि देसाई की लड़ाई निजी होती चली गई और इस हद तक बढ़ गई कि दोनों स्टार्स ने एक दूसरे पर बेहद भद्दे कमेंट किए. अब सीजन की एक और दुश्मनी आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी. दरअसल घर में मौजूद माहिरा शर्मा ने गुस्से में पारस छाबड़ा को चांटा जड़ दिया.

सोशल मीडिया पर रिलीज हुए प्रोमो में दिख रहा है कि माहिरा रश्मि देसाई के साथ पराठों को लेकर लड़ाई शुरू करती हैं. लड़ाई जल्द ही भद्दे कमेंट्स में बदल जाती है, जिसमें रश्मि माहिरा को बता रही हैं कि वह अपने पराठे खुद बनाएंगी. भद्दे शब्दों से माहिरा गुस्से से भर जाती हैं.

उसके बाद पारस माहिरा के पास उन्हें शांत करने पहुंचते हैं. वह पूछते हैं कि वह इतनी चिढ़ी हुई क्यूं है और उससे लड़ क्यूं रही है, और फिर पारस उसका मुंह जबरदस्ती बंद करने की कोशिश करते हैं. इस हरकत ने माहिरा को इस हद तक चिढ़ा दिया कि उन्होंने अभिनेता को थप्पड़ मार दिया. पारस भी गुस्सा हो गए और माहिरा को बताया कि जो उसने किया वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है, और फिर चले गए.

पढ़ें- 'मलंग' के पहले पोस्टर में मसल मैन बने नजर आए आदित्य रॉय कपूर

दूसरे शॉट में नजर आ रहा है कि, पारस माहिरा को कह रहे हैं कि वह उन लड़कियों से दूर रहते हैं जो उन्हें चाटा मारती है, उनकी सेल्फ-रेस्पेक्ट पहले है.

ऐसा माना जाता रहा है कि रियलिटी शो के इस सीजन में माहिरा और पारस एक दूसरे के अच्छे समर्थक रहे हैं. अक्सर दोनों को एक-दूसरे के लिए बोलते और बचाव करते हुए देखा गया है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details