मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'हिचकी' के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के वेब शो में अभिनेता महेश मांजरेकर और अभिनेत्री दीप्ति नवल नजर आएंगे.
'पवन एंड पूजा' नामक इस वेब शो में तीन कपल्स की कहानी है. इसमें उम्र के विभिन्न पड़ावों पर प्यार के अनुभव को दिखाया गया है.
'हिचकी' निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल - पवन एंड पूजा में महेश मांजरेकर दीप्ति नवल
अभिनेता महेश मांजरेकर और अभिनेत्री दीप्ति नवल 'हिचकी' निर्देशक की आगामी वेब सीरीज 'पवन एंड पूजा' में अहम रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर प्यार के अनुभव को दिखाती है.
'हिचकी' निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल
पढ़ें- ऋचा की अगली फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज
उन्होंने आगे कहा, 'जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, प्यार में किस तरह से बदलाव आते हैं, इसी विचार के साथ 'पवन एंड पूजा' की शुरुआत होती है.'
महेश मांजरेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट के जरिए साझा किया कि वह सीरीज में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगें. सीरीज में शरमन जोशी भी अहम किरदार में हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:50 AM IST