मुंबई: अभिनेत्री लीसा रे का कहना है कि जब उन्होंने समलैंगिक जोड़े पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कि, जिसमें उनके साथ बानी जे थी, तब उन्हें लगा था कि बानी जे काफी शमीर्ली इंसान हैं.
लीसा ने कहा, 'मैं कुछ व्यक्तिगत कारणों से शो से बाद में जुड़ी. एक साथ शूटिंग करने के दौरान ही मैं बानी से पहली बार मिली थी.'
उन्होंने कहा, 'मैं अंदर जाकर उसके बगल में बैठ गई, और वह काफी धीमी आवाज में बात कर रही थी और फिर मेरी तरफ देखा और मुझे लगा, 'वाह, यह एक समस्या है!' हम यह कैसे करेंगे? वह बहुत शमीर्ली थी.'
दोनों अभिनेत्रियों ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' वेब सीरीज में साथ काम किया है.