लॉस एंजेलिसः रिएलिटी टीवी स्टार और मेक-अप ब्रांड की मालकिन काइली जेनर लगातार दूसरी बार दुनिया की सबसे यंग सेल्फ-मेड बिलेनियर बन गई हैं.
फॉर्ब्स ने अपनी सालाना बिलेनियर की लिस्ट जारी की है, और जेनर एक बार फिर अपने पुराने यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलेनियर टाइटल पर काबिज हैं.
जेनर पहली बार मार्च 2019 में बिलिनेयर्स की लिस्ट में शामिल हुई थीं, फिर नवंबर में उन्होंने अपना स्थान बनाया, जब उन्होंने अपने ब्यूटी ब्रांड का 51 प्रतिशत कॉस्मेटिक कंपनी को करीब 600 मलियन डॉलर में बेचने का करार किया.
फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील करीब जनवरी के आस पास हुई थी, जिसने टीवी स्टार के बिजनेस का मूल्य करीब 1.2 बिलियन डॉलर कर दिया. बेचने से हासिल हुई रकम और बाकी बचे 49 प्रतिशत ने जेनर को 2,095 लोगों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह दिलाई.