मुंबई: अभिनेता कुशाल टंडन और हिना खान की फिल्म 'अनलॉक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.
कुशाल का कहना है कि उन्होंने शूटिंग की प्रक्रिया के दौरान काफी कुछ सीखा है और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे भी कई लोग नहीं जानते हैं.
कुशाल ने कहा, "यह बेहद ही दिलचस्प और रोमांचकर है. निर्देशक ने इसे जिस तरह से फिल्माया मुझे वह तरीका काफी अच्छा लगा. कॉन्सेप्ट अनोखा है और लोग इससे खुद को जोड़ पाएंगे. डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई लोगों को नहीं पता है."
फिल्म की कहानी सुहानी (हिना का किरदार) और अमर (कुशाल द्वारा निभाया जा रहा किरदार) के इर्द-गिर्द घूमती है.