दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुणाल कोहली: 'रामयुग' में राम की कहानी का प्रसार करने से फैलेगी सकारात्मकता - कुणाल कोहली लेटेस्ट न्यूज

निर्देशक कुणाल कोहली भगवान राम पर वेब सीरीज बना रहे हैं जिसका नाम 'रामयुग' है. निर्देशक का कहना है कि महामारी के इस दौर में राम की कहानी दर्शकों के बीच सकारात्मकता लाएगी.

Kunal Kohli: Retelling story of Ram in 'Ramyug' should spread positivity
कुणाल कोहली: 'रामयुग' में राम की कहानी का प्रसार करने से फैलेगी सकारात्मकता

By

Published : Apr 30, 2021, 1:29 PM IST

मुंबई : निर्देशक कुणाल कोहली कहते है कि उनकी आगामी पौराणिक वेब श्रृंखला 'रामयुग' भगवान राम की कहानी को बयान करती है. इस समय में जब लोग इस महामारी में निराशा महसूस कर रहे हैं तो इससे सकारात्मकता और आशा का प्रसार होगा. कोहली कहते हैं, 'देश बेहद कठिन समय से गुजर रहा है और हम आशा करते हैं कि इस महाकाव्यात्मक कहानी का फिर से कहना उन्हें प्रेरित करेगा और उनके परिवारों को शक्ति देगा जो एक साथ बैठकर इस कहानी को देख सकते हैं.'

वे कहते हैं, 'राम की कहानी को भारत के कुछ महानतम लेखकों द्वारा संस्कृत और क्षेत्रीय भाषाओं दोनों में लिखा गया है. युवा दर्शकों के समक्ष इस कहानी को एक अनूठे ढंग से पेश कर पाने के चलते मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

पढ़ें : ऋषि कपूर की पुण्यतिथि : बॉलीवुड के पहले चॉकलेटी बॉय के 8 आइकॉनिक गाने

इस शो में दिगंथ मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा, कबीर दूहन सिंह, विवान भटेना, नवदीप पल्लापोलू, अनीश जॉन कोकेन, शिशिर मोहन शर्मा, जतिन सियाल, श्वेता गुलाटी, सुपर्णा मारवाह, ममता वर्मा, टिस्का चोपड़ा, दलीप ताहिल और अनूप सोनी शामिल हैं.

अमिताभ बच्चन और उस्ताद जाकिर हुसैन को लेकर 'जय हनुमान' शो का एक संगीत वीडियो पिछले सप्ताह जारी किया गया था। यह शो 6 मई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details