दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कुणाल जयसिंह ने जरूरतमंदों को भोजन और दूध बांटा - कुणाल जयसिंह लेटेस्ट न्यूज

टीवी एक्टर कोविड की दूसरी लहर से लड़ रहे जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अभिनेता ने झुग्गियों में लोगों को दूध और भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया हैं.

Kunal Jaisingh helps the needy with food, milk
कुणाल जयसिंह ने जरूरतमंदों को भोजन और दूध बांटा

By

Published : May 3, 2021, 9:12 AM IST

मुंबई : अभिनेता कुणाल जयसिंह कोरोना से प्रभावित जरूरतमंदों की मदद में जुटे हैं. देश कोविड की दूसरी लहर से लड़ रहा है. ऐसी स्थिति में अभिनेता ने बस्तियों में लोगों को दूध और भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया हैं.

उन्होंने बताया, 'कोविड हमें वास्तव में बुरा समय दिखा रहा है. यह हम पर एक अभिशाप है. मुझे लगता है कि हर दूसरे व्यक्ति को मदद की जरूरत है, चाहे वह वित्तीय संकट या अवसाद से लड़ रहा हो. मैं मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं.'

अभिनेता ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर भी लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें : रूबीना दिलैक हुईं कोविड पॉजिटिव

उन्होंने कहा, 'मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अधिकतम लोगों से बात करने और उनका जवाब देने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. हम सभी को यह करने की आवश्यकता है. यह समय की जरूरत है.'

अभिनेता ने कहा कि इस समय, हमें एक दूसरे तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए.

अभिनेता वर्तमान में अपने शो 'क्यूं उत्थे दिल छोड आये' के लिए गुजरात में शूटिंग कर रहे हैं और कहा कि वह अपने परिवार के बारे में चिंतित हैं.

उन्होंने कहा,'मुझे अपने परिवार की चिंता है, जो मुंबई में है, मुझसे दूर. मुझे बस एक चमत्कार होने की उम्मीद है, यह एक बुरा सपना है.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details