हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' में आने वाले दिनों में काफी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जी हां...इस ट्विस्ट की वजह से कुल्फी और अमायरा को बहुत डर लग रहा है.
दरअसल, टीवी सीरियल्स में चल रही सुपरनैचुरल ट्विस्ट की आंधी से ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' भी नहीं बच पाया है. आखिकार ये सीरियल्स भी सुपरनैचुरल ट्विस्ट का शिकार हो ही गया. शो की क्रिएटर गुल खान ने एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सिकंदर के अंदर सीरियल ''नजर'' के दावंश की आत्मा आती है.
इस वीडियो की शुरुआत में सिकंदर अपनी दोनों बेटियों अमायरा और कुल्फी को देखकर खुश हो रहे हैं. लेकिन तभी दावंश पीछे से सिकंदर पर हमला करता है. इसके बाद सिकंदर के अंदर दावंश की आत्मा घुस जाती है. सिकंदर दीवार पर चढ़ने लगता है. सिकंदर को देखकर कुल्फी-अमायरा चौंक जाती हैं. तभी कुल्फी कहती है- पापा तो दावंश बन गए.