दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृतिका कामरा ने 'तांडव' में काम करने की बताई वजह

अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित और निर्देशित पॉलिटिकल सीरीज 'तांडव' में कृतिका कामरा सना का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं. इस शो की स्क्रिप्ट दिलचस्प लगने पर उन्होंने 'तांडव' का हिस्सा बनने का तय किया.

Kritika Kamra on what drew her to the upcoming series Tandav
कृतिका कामरा ने 'तांडव' में काम करने की बताई वजह

By

Published : Dec 30, 2020, 6:06 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कृतिका कामरा का कहना है कि उनकी आगामी वेब सीरीज 'तांडव' मल्टीलेयर कैरक्टर्स के चलते काफी आकर्षक है, और यही कारण है जिसके चलते वो इससे जुड़ीं.

कृतिका ने कहा, 'मुझे कास्टिंग कंपनी से फोन आया और ऑडिशन के लिए दो पेज की स्क्रिप्ट दी गई. स्क्रिप्ट पढ़ने में काफी दिलचस्प लग रही थी और मैंने शो के लिए ऑडिशन देने का फैसला किया. इस बीच, मुझे यह भी पता चला कि यह सीरीज अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली है और तब मुझे यकीन हो गया कि यह एक शानदार अनुभव होगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'दो बार ऑडिशन के बाद, आखिरकार मुझे उनसे मिलने का मौका मिला और तब मुझे पूरी स्क्रिप्ट मिली. जब मैंने इसे पढ़ना शुरू किया, तो मुझे गौरव सोलंकी के लेखन से प्यार हो गया. सीरीज मल्टीलेयर कैरेक्टर्स के कारण बहुत ही आकर्षक है और अंत में मैने तय किया कि मुझे इसका हिस्सा बनना है. तब मैंने सना की भूमिका के लिए हां कर दी.

बती दें कि जफर द्वारा निर्मित और निर्देशित नौ-भाग की पॉलिटिकल सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार हैं.

पढ़ें : उर्मिला मातोंडकर ने कंगना पर साधा निशाना, पूछा- सिर पर चोट तो नहीं लगी

दिल्ली की पृष्ठिभूमि पर बनी सीरीज दर्शकों को सत्ता के गलियारों के अंदर ले जाएगी और पॉलिटिकल जोड़तोड़ को उजागर करेगी. इस सीरीज का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी 2021 को होगा.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details