दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रक्तांचल' का अपना किरदार बिग बी को समर्पित कर रहे हैं क्रांति प्रकाश झा - क्रांति प्रकाश झा का किरदार अमिताभ बच्चन को समर्पित

वेब सीरीज 'रक्तांचल' में एक्टर क्रांति प्रकाश झा, विजय सिंह नामक एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभाते नजर आएंगे. क्रांति का कहना है कि मैंने इस भूमिका को महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित किया है क्योंकि उन्होंने भी अपनी लगभग बीस फिल्मों में विजय के किरदार को निभाया है.

Kranti Prakash Jha Angry Young Man Amitabh Bachchan
Kranti Prakash Jha Angry Young Man Amitabh Bachchan

By

Published : May 28, 2020, 5:24 PM IST

Updated : May 28, 2020, 5:32 PM IST

मुंबई: अभिनेता क्रांति प्रकाश झा नई वेब सीरीज 'रक्तांचल' में एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभा रहे हैं. वह अपने इस किरदार को बॉलीवुड के वास्तविक एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन को समर्पित करते हैं.

वह कहते हैं, "मैं विजय सिंह नामक एक शख्स का किरदार निभा रहा हूं. वह यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा है और उसकी चाह अपने देश के लिए कुछ बेहतर करने की है क्योंकि यह उसके पिता का सपना है. कुछ अवांछित परिस्थितियों के चलते विजय की जिंदगी यू-टर्न लेती है और हमें एक एंग्री यंग मैन देखने को मिलता है.

क्रांति ने बताया कि सीरीज में आप आतंक, गैंग वॉर, प्रतिद्वंद्विता के दूसरे नकारात्मक पक्ष को देख सकते हैं. वह आगे चलकर पूर्वांचल का सबसे निर्भीक व्यक्ति बन जाता है."

क्रांति असल जिंदगी में शांत स्वभाव के हैं और इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.

उन्होंने कहा, "हमें शूटिंग से कुछ दिनों पहले स्क्रिप्ट मिली, तो मैंने इसे 20-30 बार पढ़ा और विजय के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश की और इसके साथ ही साथ चीजों के प्रति उसकी किस तरह से प्रतिक्रिया रहती है, उसे भी समझने का प्रयास किया.

क्रांति ने कहा, ''मैंने कुछ समय तक के लिए दुनिया से दूरी बनाकर रखी. एक कलाकार के तौर पर किरदार के साथ सम्पूर्ण न्याय करना मेरी जिम्मेदारी है. मैंने इस भूमिका को महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित किया है क्योंकि उन्होंने भी अपनी लगभग बीस फिल्मों में विजय के किरदार को निभाया है."

बता दें कि विजय 'गोलियों की रासलीला- रामलीला', 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : May 28, 2020, 5:32 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details