मुंबई : इंटरनेट की दुनिया में कुछ दिनों पहले एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गए थे.
उन्होंने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' पर एक फनी रैप बनाया. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. कोकिलाबेन पर बनाया गया उनका यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ और देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स की संख्या हजारों से लाखों में तब्दील हो गई.
वर्तमान समय में यूट्यूब पर यशराज के 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. यशराज के इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बॉलीवुड के कलाकार अनुराग कश्यप, वरुण धवन और राजकुमार राव ने भी काफी पसंद किया था.
क्या आप जानते हैं कि कौन हैं यशराज मुखाटे और वह क्या करते हैं? आज यशराज के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
24 वर्षीय यशराज मुखाटे औरंगाबाद में रहते हैं. 2010 में उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई औरंगाबाद के होली क्रॉस स्कूल से पूरी की और उसके बाद वह पॉलिटेक्निक औरंगाबाद के एमआईटी कॉलेज में पढ़ने लगे. पॉलिटेक्निक करने के बाद यशराज ने पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.
इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद म्यूजिक में अपना करियर बनाने वह मुंबई गए, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्हें दोबारा औरंगाबाद वापस आना पड़ा. यशराज को बचपन से ही म्यूजिक का शौक है. उन्होंने अपना पहला स्टेज शो अपने पिता के साथ तीन साल की उम्र में किया था.