मुंबई: अभिनेत्री अमी त्रिवेदी 'तेरा यार हूं मैं' के कलाकारों में शामिल हो गई हैं. उनका कहना है कि यह एक दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण किरदार है क्योंकि अब तक वह अधिकतर गुजराती किरदारों में ही दिखी हैं, लेकिन यह थोड़ा अलग है. वह शो में ऋषभ (अभिनेता अंश सिन्हा) के मां के किरदार में नजर आएंगी.
अमी ने कहा, "मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं क्योंकि इसमें हल्के मिजाज की कॉमेडी पर गौर फरमाया गया है, जो कि मेरी पसंदीदा शैली भी है क्योंकि खुशियां बिखेरने में मुझे आनंद आता है. जब दर्शक अपने घरों में बैठे हैं, ऐसे समय में उन्हें हंसाने का मौका पाकर एक कलाकार के तौर पर मुझे खुशी का अनुभव होता है."