दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KBC रजिस्ट्रेशन : बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' पर आधारित है 11 वां सवाल - KBC रजिस्ट्रेशन

केबीसी रजिस्ट्रेशन का 11 वां सवाल क्लासिक हिट टीवी सीरीज 'महाभारत' से जुड़ा है. अमिताभ बच्चन ने नए वीडियो में दर्शकों के से पूछा कि अभिनेता मुकेश खन्ना ने 'महाभारत' में कौन सा किरदार निभाया था?

KBC registrations, ETVbharat
KBC रजिस्ट्रेशन : बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' पर आधारित है 11 वां सवाल

By

Published : May 20, 2020, 2:57 PM IST

मुंबईः पॉपुलर टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो रहे हैं, जिसकी वजह कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाया गया लॉकडाउन है.

बीते दिनों से केबीसी रजिस्ट्रेशन के सवालों का सिलसिला जारी है. टीवी चैनल ने ट्विटर हैंडल पर केबीसी रजिस्ट्रेशन का 11 वां सवाल साझा किया है जिसका जवाब बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में छुपा है.

शो के होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ वीडियो की शुरूआत होती है जिसमें वह पहले सपने को देखने और उसके पूरा होने के महत्व पर बात करते हैं.

फिर सवाल पूछते हैं, 'मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में कौन सा किरदार निभाया था?'

जवाब के लिए चार ऑप्शन भी दिए गए हैं : ए. अर्जुन, बी. भगवान कृष्ण, सी. भीष्म और डी. भीम.

तो अगर लॉकडाउन दौरान आपने महाभारत के दोबारा प्रसारण दूरदर्शन पर देखा होगा तो यह सवाल आपके लिए चुटकी बजाने जितना आसान है.

पढ़ें- सोनाली कुलकर्णी ने जन्मदिन पर खोला राज, तस्वीरें साझा कर मंगेतर से मिलवाया

दर्शकों को इस सवाल का सही जवाब भेजने के लिए आज यानि 20 मई रात 9 बजे तक का समय दिया गया है. सवाल का जवाब दर्शक ऐप या मैसेज के जरिए दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details