मुंबईः पॉपुलर टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो रहे हैं, जिसकी वजह कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाया गया लॉकडाउन है.
बीते दिनों से केबीसी रजिस्ट्रेशन के सवालों का सिलसिला जारी है. टीवी चैनल ने ट्विटर हैंडल पर केबीसी रजिस्ट्रेशन का 11 वां सवाल साझा किया है जिसका जवाब बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में छुपा है.
शो के होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ वीडियो की शुरूआत होती है जिसमें वह पहले सपने को देखने और उसके पूरा होने के महत्व पर बात करते हैं.
फिर सवाल पूछते हैं, 'मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में कौन सा किरदार निभाया था?'