दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 14 : शो से बाहर हो गईं कविता कौशिक - कविता कौशिक

रियलिटी शो 'बिग बॉस-14' में रुबीना दिलाइक के साथ हुई लड़ाई के बाद टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक ने बिग बॉस का घर छोड़ दिया.

kavita kaushik
कविता कौशिक

By

Published : Dec 2, 2020, 6:32 PM IST

मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक ने रियलिटी शो 'बिग बॉस-14' में अपने प्रतियोगी साथी रुबीना दिलाइक के साथ विवाद के बाद बिग बॉस का घर छोड़ दिया है.

टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक

बिग बॉस के घर में कुछ प्रतिभागी घर के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे नाराज बिग बॉस ने घोषणा की है कि जो प्रतियोगी नियमों का पालन नहीं करना चाहते, वे घर छोड़ सकते हैं. इसके साथ ही बिग बॉस का मुख्य दरवाजे खुल गए.

पढ़ें: कंगना को भारी पड़ा 'बिलकिस दादी' का मजाक उड़ाना, वकील ने भेजा नोटिस

कविता और रुबीना के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि कविता घर से बाहर निकल गईं. बता दें कि फिनाले वीक टास्क के दौरान शो का मुख्य दरवाजा खुला था, जहां से कविता शो के बाहर निकल गईं. कविता के अचानक बाहर जाने से घरवाले सकते में आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details